OYO होटल में सनसनीखेज वारदात, बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची युवती को उतारा गया मौत के घाट, ये रही वजह | OYO Hotel Booking Link Online

OYO होटल में सनसनीखेज वारदात, बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची युवती को उतारा गया मौत के घाट, ये रही वजह

Edited By :  
Modified Date: August 10, 2023 / 08:08 PM IST
,
Published Date: August 10, 2023 8:08 pm IST

कोच्चि: दक्षिण भारतीय राज्य केरल के कोच्चि में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बीती रात एक लड़की OYO रूम में अपने जिस दोस्त से मिलने गई थी, उसी ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। (OYO Hotel Booking Link Online ) होटल के स्टाफ ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PM Modi Live : 2028 में फिर अविश्वास प्रस्ताव लाना लेकिन मुझे निराश मत करना, पीएम मोदी ने विपक्ष की ली चुटकी

गौरतलब, चंगनास्सेरी की रहने वाली रेशमा की सोशल मीडिया के जरिए कोझिकोड के बलुस्सेरी में रहने वाले नौशाद से दोस्ती हुई थी। वो कलूर स्थित OYO होटल में केयरटेकर का काम करता है। रात करीब 10.30 रेशमा उससे मिलने होटल में गई थी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।

लोकसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव, सभापति ने सुनाया फैसला 

इसके बाद नौशाद ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से वार किए। जब वो वारदात को अंजाम दे रहा था, (OYO Hotel Booking Link Online ) तभी होटल के स्टाफ देख लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एर्नाकुलम उत्तर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers