लगभग 6,260 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें: रेलवे

लगभग 6,260 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें: रेलवे

लगभग 6,260 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें: रेलवे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: May 12, 2021 11:52 am IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) रेलवे 19 अप्रैल को ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ सेवा शुरू होने के बाद से 100 ट्रेनों के जरिये करीब 6,260 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुका है। बुधवार को एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि रेलवे ने मंगलवार को देशभर में 800 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।

बयान के अनुसार, ”अब तक सौ ट्रेनें विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर राहत पहुंचा चुकी हैं। भारतीय रेलवे का लक्ष्य कम से कम समय में अधिक से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति करना है। अब तक 396 टैंकरों में लगभग 6,260 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है। ”

 ⁠

बयान के अनुसार अब तक महाराष्ट्र को 407 टन, उत्तर प्रदेश को करीब 1,680 टन, मध्य प्रदेश को 360 टन, हरियाणा को 939 टन, तेलंगाना को 123 टन, राजस्थान को 40 टन, कर्नाटक को 120 टन और दिल्ली को 2,404 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है।

झारखंड के टाटानगर से 120 टन ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन उत्तराखंड और ओडिशा के अंगुल से 50 टन ऑक्सीजन लेकर ऐसी ही पहली ट्रेन मंगलवार को पुणे पहुंची।

बयान के अनुसार और ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के बुधवार रात यात्रा शुरू करने की उम्मीद है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में