Owaisi’s relative committed suicide: हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी मजहरुद्दीन अली खान ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। मजहरुद्दीन खान एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की दूसरी बेटी के ससुर थे। वह एक आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट थे। उन्होंने अपने घर पर ही लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली। पारिवारिक विवाद को इसकी वजह बताया जा रहा है।
बता दे की मजहरुद्दीन अली खान पेशे से डॉक्टर थे। इस घटना के तुरंत बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों ने कहा कि मजहरुद्दीन को सोमवार दोपहर दो बजे अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट लाया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई थी।
Owaisi’s relative committed suicide: पुलिस का कहना है कि मजहरुद्दीन खान एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की दूसरी बेटी के ससुर थे। वह एक आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट थे। उनके शव को ओस्मानिया जनरल अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है। हैदराबाद वेस्ट जोन के डीसीपी जोएल डेविस ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि एक डॉक्टर ने अपनी लाइसेंसी गन से खुद को गोली मार ली। उनकी पहचान 60 साल के मजहर के तौर पर हुई है। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का भी मामला दर्ज था।