Asaduddin Owaisi on PM Modi
नई दिल्ली: Asaduddin Owaisi on PM Modi वक्फ बिल को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिया है। उन्होंने वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार वक्फ बोर्ड को ख़त्म करने के लिए यह बिल ला रही है।
Asaduddin Owaisi on PM Modi असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “नरेंद्र मोदी सरकार वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, विकास या दक्षता लाने के लिए यह विधेयक नहीं ला रही है। यह विधेयक वक्फ बोर्ड को खत्म करने के लिए पेश किया गया है…”
‘इसमें लिखा है कि मुसलमान वक्फ कर सकता है। मुसलमान बनने का मतलब क्या है? – क्या वह दिन में 5 बार नमाज़ पढ़ने वाला व्यक्ति होगा, दाढ़ी रखेगा या टोपी रखेगा… क्या उसकी पत्नी मुस्लिम होगी या गैर-मुस्लिम होगी? वे निर्णय लेने वाले कौन होते हैं?’
बता दें कि, लोकसभा के मानसून सत्र में केंद्र सरकार द्वारा वक्फ कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक पेश किया था। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ कानून को लेकर विपक्ष जमकर विरोध किए थे। जिसके बाद यह बिल को जेपीसी को भेज दिया गया था।
#WATCH | Mumbai: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “The Narendra Modi government is not bringing this bill to protect, develop or bring efficiency in the Waqf properties. This bill was presented to finish the Waqf board…” pic.twitter.com/7FNu6BxLhL
— ANI (@ANI) September 25, 2024
#WATCH | Mumbai: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “It is written in it that a practising Muslim can perform Waqf. What is the meaning of practising Muslim?- will he be someone who reads Namaz 5 times a day, will have a beard or a skull cap…will his wife be Muslim or… pic.twitter.com/NcVm36WNsI
— ANI (@ANI) September 25, 2024