ओवैसी ने फिर साधा मोदी-शाह पर निशाना, एनपीआर पर देश को गुमराह करने का आरोप

ओवैसी ने फिर साधा मोदी-शाह पर निशाना, एनपीआर पर देश को गुमराह करने का आरोप

  •  
  • Publish Date - December 25, 2019 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी ने एनपीआर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर निशाना साधा है। MIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि देश में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लागू करने की दिशा में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पहला कदम है।

पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल और प्रियंका गांधी को बताया लाइव पेट्रोल…

ओवैसी ने अमित शाह और पीएम मोदी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने सवाल किया है कि नागरिकता अधिनियम, 1955 के मुताबिक एनपीआर करने जा रहे हैं, तो क्या यह एनआरसी से जुड़ा हुआ नहीं है?

पढ़ें- उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, यूपी में एक ही दिन में 28 की …

ओवैसी के मुताबिक एनआरसी के लिए पहला कदम है एनपीआर। जब अप्रैल, 2020 में एनपीआर पूरा हो जाएगा, अधिकारी डॉक्यूमेंट्स के लिए पूछेंगे… फिर आखिरी लिस्ट एनआरसी में आएगा।”

पढ़ें- प्रशिक्षु IPS अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, पीड़िता बोली…

बता दें एक साक्षात्कार में अमित शाह ने कहा था कि एनपीआर का एनआरसी से कोई लेनादेना नहीं है। ओवैसी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था, ओवैसी जी के रुख से मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। अगर हम कहते हैं कि सूरज पूर्व दिशा से उगता है, तो ओवैसी साहब कहेंगे कि यह पश्चिम से उगता है।

पढ़ें- रोते हुए बोले- माफ कर दो DM अंकल, कान पकड़ कर घुटनों के बल हाथ जोड़कर छात्रों…

जनादेश