महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती

महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 08:21 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 08:21 PM IST

महाकुंभ नगर, 13 जनवरी (भाषा) महाकुंभ-2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को प्रयागराज पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि वह मेले की व्यवस्था देख अभिभूत हैं।

उमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “आज सवेरे श्री प्रयागराज पहुंची। रेलवे स्टेशन पर उतरी तो भ्रम और भय दोनों दूर हो गए। महाकुंभ क्षेत्र में नहीं हूं, शहर के अंदर रुकी हुई हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं 1977 से श्री प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए आ रही हूं। तब से लेकर इस महाकुंभ तक, यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था, सुरक्षा, सुविधा, प्रशासन-पुलिस का अतिविनम्र व्यवहार पहले कभी नहीं देखा। मैं इस भव्य धार्मिक आयोजन के शानदार प्रबंधन के लिए करोड़ों भारतवासियों की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देना चाहती हूं।”

भाषा

आनन्द पारुल

पारुल