दिल्ली की तीर्थ यात्रा योजना के तहत जुलाई 2019 से 86,000 से अधिक बुजुर्गों ने तीर्थयात्रा की

दिल्ली की तीर्थ यात्रा योजना के तहत जुलाई 2019 से 86,000 से अधिक बुजुर्गों ने तीर्थयात्रा की

दिल्ली की तीर्थ यात्रा योजना के तहत जुलाई 2019 से 86,000 से अधिक बुजुर्गों ने तीर्थयात्रा की
Modified Date: March 29, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: March 29, 2025 7:17 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (एमएमटीवाई) के तहत जुलाई 2019 से अब तक 86,000 से अधिक बुजुर्ग नागरिकों ने तीर्थयात्रा की है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा विधायक मुकेश कुमार अहलावत के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया गया कि तीर्थयात्रियों ने रामेश्वरम, द्वारकाधीश, जगन्नाथ पुरी, तिरुपति, शिरडी, अयोध्या, उज्जैन, कटरा (जम्मू), अमृतसर और अजमेर समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा की।

मुख्यमंत्री गुप्ता के पास राजस्व विभाग का भी प्रभार है।

 ⁠

वर्ष 2019 से 2024 तक इस योजना के तहत 92 रेलगाड़ियों का संचालन किया गया।

इनमें से 29 रेलगाड़ियां रामेश्वरम, 25 द्वारकाधीश, आठ जगन्नाथ पुरी, छह तिरुपति, चार अमृतसर, एक अजमेर तथा शेष अन्य स्थानों के लिए गईं।

नौ जनवरी, 2018 से लागू हुई इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में