राजस्थान में 69 हजार से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण: राठौड़

राजस्थान में 69 हजार से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण: राठौड़

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 07:17 PM IST

जयपुर, 24 मार्च (भाषा) राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ने एक अप्रैल 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक कुल 69,346 युवाओं को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया गया।

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विधानसभा में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया,’ निगम द्वारा एक अप्रैल 2024 से 31 जनवरी 2025 तक कुल 69,346 युवाओं को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कौशल विकास की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें से कुछ योजनाएं विभागों के साथ मिलकर तथा कुछ केन्द्र सरकार के साथ चलाई जाती है।

मंत्री ने बताया कि इस अवधि में निगम द्वारा झालावाड़ जिले में प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों को प्रशिक्षण के लिये 1.05 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया।

भाषा पृथ्वी संतोष रंजन

रंजन