उत्तराखंड में नगर निकायों के लिए शाम चार बजे तक 56 फीसदी से ज्यादा मतदान

उत्तराखंड में नगर निकायों के लिए शाम चार बजे तक 56 फीसदी से ज्यादा मतदान

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 07:23 PM IST

देहरादून, 23 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान हुआ जहां शाम चार बजे तक 56 फीसदी से अधिक वोट पड़े।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि सायं चार बजे तक प्रदेश भर में 56.81 फीसदी शहरी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। मतदान मतपत्रों के जरिए हुआ।

उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान का समय शाम पांच बजे तक था लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अंतिम आंकड़े आने में समय लग सकता है ।

अधिकारियों ने बताया कि रुद्रप्रयाग और हरिद्वार में मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहा जहां क्रमश: 62.72 फीसदी और 60.85 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर ज्यादातर स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ। कुछ लोगों ने मतदाता सूची से अपना नाम गायब होने को लेकर हंगामा किया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी मतदाता सूची में अपना नाम न होने की शिकायत की । उन्होंने कहा, “मैंने यह बात राज्य निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लायी है । वह इस मामले को देख रहे हैं।”

कुछेक बूथों पर धीमी गति से मतदान की शिकायतें भी आयीं।

प्रदेश भर में 100 शहरी स्थानीय निकायों के लिए चुनाव हुए हैं जिनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं।

शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं जिनमें से 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 4888 नगर पार्षद पद के लिए मैदान में हैं ।

लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी चिरप्रतिद्धंदी भाजपा और कांग्रेस सीधी टक्कर में हैं ।

मतों की गिनती 25 जनवरी को होगी ।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान