Himachal Cloudburst: भारी बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से 50 से अधिक लोग लापता, CM सुक्खू ने ट्वीट कर जताया दुख... | Himachal Cloudburst Update

Himachal Cloudburst: भारी बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से 50 से अधिक लोग लापता, CM सुक्खू ने ट्वीट कर जताया दुख…

Himachal Cloudburst Update: भारी बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से 50 से अधिक लोग लापता, सीएम सुक्खू ने ट्वीट कर जताया दुख

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2024 / 11:06 AM IST
,
Published Date: August 1, 2024 10:58 am IST

Himachal Cloudburst Update: नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर उपमंडल के झाखारी इलाके में आज सुबह बादल फटने के बाद 35 से अधिक लोग लापता हो गए। बादल फटने की वजह से कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है।

Read more: Water Leakage in New Parliament Building: आ गए अच्छे दिन..! नए संसद भवन में टपक रहा बारिश का पानी, विपक्ष ने वीडियो शेयर कर कसा तंज.. 

इस घटना को देखते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर स्थिति की जानकारी ली। वहीं केंद्र ने हिमाचल के सीएम को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से भी बात की। सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया।

इसके अलावा भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में बिगड़े हालात को देखते हुए प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि शिमला जिले के समेज इलाके में अब तक 50 से अधिक लोग लापता हो गए हैं। मंडी के टिक्केन इलाके में 8 लोग लापता और 2 शव बरामद किए गए हैं। कुल्लू क्षेत्र में मलाणा में बिजली परियोजना का बैराज टूट गया है। कई लोग भी बारिश में अब भी फंसे हैं। सड़क संपर्क फिलहाल बंद है। भारी बारिश से कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

 

Read more: New Govt Medical Colleges: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इन जिलों में इसी सत्र से खुलेंगे 3 नए मेडिकल कॉलेज… 

Himachal Cloudburst Update: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया, “शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूँ और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers