ओडिशा में दोपहर तीन बजे तक 49 प्रतिशत से अधिक मतदान
ओडिशा में दोपहर तीन बजे तक 49 प्रतिशत से अधिक मतदान
भुवनेश्वर, 20 मई (भाषा) ओडिशा में लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट पर सोमवार को दोपहर तीन बजे तक 48.95 फीसदी मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ 35 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं।
पुलिस ने दावा किया कि किसी भी मतदान केंद्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एन. बी. धल ने बताया कि कांतमल विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर तैनात अधिकारी को बूथ पर कुछ अनियमितताएं पाए जाने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इस बीच कुछ अज्ञात लोगों ने बारगढ़ जिले में सदर पुलिस थाना क्षेत्र के सरसरा के पास एक ऑटो-रिक्शा चालक की कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ”यह कोई चुनावी हिंसा नहीं है, बल्कि मतदान केंद्र के बाहर एक अपराध की घटना हुई थी। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है। इस घटना का मतदान पर असर नहीं पड़ा है।”
रिक्शा चालक कुछ मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जा रहा था। परिजनों ने दावा किया कि यह एक राजनीतिक हत्या है, जबकि पुलिस का कहना है कि अपराध की वजह व्यक्तिगत दुश्मनी है।
एन. बी. धल ने बताया कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और दोपहर एक बजे तक किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
सीईओ ने बताया कि 70 ‘बैलेट यूनिट’, 89 ‘कंट्रोल यूनिट’ और 167 ‘वीवीपैट’ को तकनीकी खामियों के कारण बदला गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पांच लोकसभा सीट में से सबसे अधिक 53.88 प्रतिशत मतदान बारगढ़ सीट पर हुआ, इसके बाद सुंदरगढ़ (48.96 प्रतिशत), कंधमाल (48.93 प्रतिशत), अस्का (46.23 प्रतिशत) और बोलांगीर (46.96 प्रतिशत) में मतदान दर्ज किया गया।
विधानसभा की 35 सीट में से भटली में 50.68 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद आदिवासी बहुल बोनाई विधानसभा (58.30 प्रतिशत) जबकि बोलांगीर जिले के पटनागढ़ में सबसे कम 41.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
धल ने बताया कि ब्रजराजनगर और झारसुगुड़ा जैसे औद्योगिक विधानसभा क्षेत्रों में भी अच्छा मतदान हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 79.69 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 48.95 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर एक महिला मतदान कर्मी के बेहोश होने की सूचना मिली है।
भाषा
प्रीति नरेश
नरेश

Facebook



