नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने इस वर्ष अनुचित ‘पार्किंग’ के लिए 4.79 लाख से अधिक वाहनों के चालान जारी किए हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
इसके अलावा, इस वर्ष 22 नवंबर तक अनुचित पार्किंग के लिए 10 लाख से अधिक नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि एक अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच उसने अनुचित पार्किंग के लिए 62,042 चालान और एक लाख से अधिक नोटिस जारी किए। अनुचित पार्किंग के लिए प्रत्येक चालान पर 500 रुपये का जुर्माना है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने प्रयासों के तहत पुलिस इस वर्ष 1.73 लाख वाहनों को गलत पार्किंग की वजह से खींच कर ले गई, जिसमें दोपहिया वाहनों के लिए 200 रुपये और कार तथा जीप के लिए 400 रुपये का शुल्क लगता है।
आंकड़ों से पता चला है कि पार्किंग उल्लंघन के अलावा, पुलिस ने निर्धारित लेन का पालन न करने के लिए 4,634 वाहनों को जिम्मेदार ठहराया और यह नियम तोड़ने पर निजी कार के लिए एक हजार रुपये तथा वाणिज्यिक वाहनों के लिए 10 हजार रुपये का जुर्माना है।
आंकड़ों के अनुसार, पुलिस ने गलत तरफ वाहन चलाते हुए नियम तोड़ने पर 98,929 चालान भी जारी किए, जिनमें प्रत्येक अपराध के लिए पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा, मालवाहक और यात्री वाहनों सहित 1.29 लाख वाहनों को प्रतिबंधित समय या प्रवेश वर्जित नियमों का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया और इस उल्लंघन के लिए प्रति वाहन 20 हजार रुपये का जुर्माना है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
मनीषा