गोवा में 43 करोड़ रुपये की चार किग्रा से अधिक कोकीन बरामद, तीन गिरफ्तार
गोवा में 43 करोड़ रुपये की चार किग्रा से अधिक कोकीन बरामद, तीन गिरफ्तार
पणजी, 15 अप्रैल (भाषा) गोवा के इतिहास में मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती के तहत पुलिस ने चॉकलेट और कॉफी के पैकेटों में छुपाकर रखी गई 43 करोड़ रुपये मूल्य की चार किलोग्राम से अधिक कोकीन बरामद की और इस सिलसिले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अब इसे लेकर संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) राहुल गुप्ता ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि दक्षिण गोवा के चिकालिम गांव में कोकीन रखने के आरोप में पति-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
गुप्ता ने बताया, ‘‘4.32 किलोग्राम कोकीन को चॉकलेट और कॉफी के 32 पैकेटों में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने निबू विन्सेंट और एक दंपति को गिरफ्तार किया है।’’
उन्होंने बताया कि यह गोवा में मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती है।
उन्होंने खुलासा किया कि आरोपी महिला ने अपने पति और विन्सेंट की मदद से एक स्रोत से तस्करी के लिए ये पैकेट खरीदे थे।
गुप्ता ने कहा, ‘‘ हम इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाले स्रोत का सत्यापन कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय पहलू की भी पड़ताल कर रही है क्योंकि यह महिला हाल में थाइलैंड गयी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला वेश्यावृत्ति के एक मामले में तीन महीने की जेल की सजा भी काट चुकी है और उसके पति का भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
जब्ती पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राज्य में अब तक के सबसे बड़े मादक पदार्थ भंडाफोड़ में सराहनीय प्रयासों और त्वरित कार्रवाई के लिए गोवा पुलिस और अपराध शाखा को बधाई।’’
उन्होंने कहा कि 43.2 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य के मादक पदार्थ रखने की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर अपराध शाखा ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा

Facebook



