चालू वित्त वर्ष में 35 लाख से अधिक मनरेगा जॉब कार्ड हटाए गए, 38 लाख शामिल किए गए : सरकार

चालू वित्त वर्ष में 35 लाख से अधिक मनरेगा जॉब कार्ड हटाए गए, 38 लाख शामिल किए गए : सरकार

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 10:42 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 10:42 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि चालू वित्त वर्ष में 35 लाख से अधिक मनरेगा जॉब कार्ड हटा दिए गए, जबकि 38 लाख से अधिक नए कार्ड जारी किए गए।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि आधार से लिंक नहीं होने के कारण जॉब कार्ड नहीं हटाए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत आधार भुगतान ब्रिज प्रणाली केवल भुगतान का एक तरीका है और बैंक खातों से आधार के लिंक नहीं होने के कारण जॉब कार्ड नहीं हटाए जा सकते।’

पासवान ने कहा कि जॉब कार्ड को अपडेट करना और हटाना राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एक नियमित प्रक्रिया है।

उन्होंने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष (16 दिसंबर तक) में कुल 35.57 लाख जॉब कार्ड हटाए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान कुल 38.52 लाख नए जॉब कार्ड जारी किए गए हैं।

भाषा अविनाश वैभव

वैभव