कोलकाता, 14 जनवरी (भाषा) मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम स्थल गंगासागर में मंगलवार को लगभग 30 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और कपिल मुनि के आश्रम में पूजा-अर्चना की। शाही स्नान का शुभ समय सुबह छह बजकर 58 मिनट पर शुरू हुआ था और यह 24 घंटे तक जारी रहेगा।
पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि एक जनवरी से अब तक कुल 85 लाख तीर्थयात्री पवित्र स्नान कर चुके हैं।
इस बीच एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों के पांच तीर्थयात्रियों की अब तक वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण मृत्यु हो चुकी है।
विज्ञप्ति में कहा गया , ‘गंगासागर में अब तक कुल पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। सात बीमार श्रद्धालुओं को इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है।’
दक्षिण 24 परगना जिले के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से तीन उत्तर प्रदेश, एक हरियाणा और एक छत्तीसगढ़ से थे।
भाषा
योगेश देवेंद्र
देवेंद्र