भुवनेश्वर, 15 दिसंबर (भाषा) ओडिशा दृष्टिकोण दस्तावेज तैयार करने को देश और विदेश से तीन लाख से अधिक लोगों ने सुझाव दिए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये सुझाव ईमेल, व्हाट्सऐप और सरकार की विशेष वेबसाइट के माध्यम से दिए गए। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक बयान में कहा, ‘‘ओडिशा के भविष्य को आकार देने के लिए मूल्यवान जानकारी के साथ आगे आने के लिए ओडिशा को धन्यवाद।’’
अधिकारियों ने बताया कि 2036 में राज्य की स्थापना के शताब्दी वर्ष तथा 2047 में देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर विकसित ओडिशा के निर्माण के लिए दृष्टिकोण दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं।
बयान में कहा गया कि सुझावों की सावधानीपूर्वक समीक्षा और विश्लेषण करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर आवाज पर विचार किया जाए और सर्वोत्तम विचारों को राज्य के रणनीतिक खाके में शामिल किया जाए।
उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा ने भी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की सराहना की तथा समृद्ध ओडिशा के सपने को साकार करने में सामूहिक प्रयास की शक्ति पर बल दिया।
कृषि और ग्रामीण विकास, टिकाऊ खनन तौर तरीके, पर्यटन और विरासत, शहरी विकास और जलवायु अनुकूल कदमों समेत 17 क्षेत्रों के लिए सुझाव मांगे गए।
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल