चंडीगढ़, 9 सितंबर (भाषा) पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने बदमाशों का महिमामंडन करने और हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में 203 सोशल मीडिया खातों को अवरुद्ध करने की कार्रवाई की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एजीटीएफ के अधिकारी ने बताया कि इनमें से 132 खाते फेसबुक पर और 71 इंस्टाग्राम पर थे।
उन्होंने कहा कि एजीटीएफ की सोशल मीडिया विश्लेषण इकाई ने कई सोशल मीडिया खातों की पहचान की है, जो कुख्यात गैंगस्टर के नाम का उपयोग कर रहे हैं और उन पर गैंगस्टर की प्रशंसा करने, जिम्मेदारी लेने और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों की हत्याओं की घटनाओं पर खुशी जताने जैसी आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की जा रही है।
अधिकारी ने अपराधियों के सोशल मीडिया खातों पर कार्रवाई के बारे में कहा कि 203 सोशल मीडिया खाते अवरुद्ध कर दिए गए हैं।
भाषा नेत्रपाल सिम्मी
सिम्मी