जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने गंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके में दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार यह जानकारी दी।
उसने बताया कि बरामद हेरोइन की बाजार कीमत दस करोड़ रुपए से अधिक की आंकी गई है।
गंगानगर के जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केसरी सिंह पुर थाना क्षेत्र में टीम ने गगनदीप सिंह के कब्जे से 2.61 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आधिकारिक बयान के अनुसार यह हेरोइन सीमा पार पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार