देश में 11.7 लाख से अधिक बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे, सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में: सरकार

देश में 11.7 लाख से अधिक बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे, सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में: सरकार

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 07:08 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों में देश भर में ऐसे 11.70 लाख से अधिक बच्चों की पहचान की गई है जो स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी।

सदन में एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए चौधरी ने यह भी कहा कि ऐसे बच्चों की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में है।

चौधरी ने कहा, ‘‘शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ‘प्रबंध’ पोर्टल संचालित करता है, जिस पर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश स्कूलों में पंजीकरण नहीं कराने वाले बच्चों से संबंधित डेटा प्रदान करते हैं और उसे अपडेट करते हैं।’’

मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 11,70,404 बच्चों की पहचान ‘स्कूल से बाहर’ के बच्चों के रूप में की गई है।

भाषा हक

हक वैभव

वैभव