100 sheep died in a fire : सांबा: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में स्थित एक गौशाला में बुधवार तड़के आग लग गयी, जिससे इस घटना में 100 से अधिक भेड़ों की जल कर मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया। अधिकारियों ने बताया कि विजयपुर तहसील के रख बरोटियां में शापियन की गौशाला में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गयी।
100 sheep died in a fire : उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर चार दमकल गाड़ियां भेजी गई और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।n विजयपुर के थाना प्रभारी जहीर मुश्ताक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आग के कारण करीब 100 भेड़ों की जल कर मौत हो गयी। वहीं आग से कुछ भेड़ों को बचा लिया गया।’’ तहसीलदार सुदेश कुमार ने कहा, ‘आग से हुए नुकसान की वजह से प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।’
Samba, Jammu and Kashmir: Local residents says, “A major incident occurred today when a fire broke out around 3-4 AM, burning about 200 sheep to ashes along with a shed for 80 sheep. Years of belongings were also destroyed. My appeal to the administration and UT authorities is to… https://t.co/PaO8gBLRtc pic.twitter.com/Vxh802pyry
— IANS (@ians_india) January 22, 2025