राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल मिश्र जयपुर से विदा हुए

राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल मिश्र जयपुर से विदा हुए

राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल मिश्र जयपुर से विदा हुए
Modified Date: August 3, 2024 / 02:27 pm IST
Published Date: August 3, 2024 2:27 pm IST

जयपुर, तीन अगस्त (भाषा) राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को जयपुर से विदा हो गए।

हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी। उन्होंने मिश्र को स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा तथा अन्य मंत्री व अधिकारी भी मौजूद थे।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि कलराज मिश्र ने नौ सितंबर 2019 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली थी। इससे पहले, वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे। दोनों राज्यों के राज्यपाल के रूप में उनका पांच साल का कार्यकाल 22 जुलाई को समाप्त हो गया।

मिश्र के स्थान पर हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को पद की शपथ ली।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में