नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को संसद में बताया कि मंजूर किए गए 10,609 आंगनवाड़ी केंद्रों सह शिशु गृहों में से 1,241 का संचालन शुरू कर दिया गया है।
लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ के तहत 15वें वित्त आयोग चक्र (यानी वित्त वर्ष 2025-26 तक) के दौरान पालना योजना के तहत कुल 17,000 आंगनवाड़ी सह शिशुगृह (एडब्ल्यूसीसी) की स्थापना को मंजूरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना और संचालन के लिए प्रस्ताव संबंधित राज्य सरकारों व संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों से प्राप्त होते हैं, जो योजना के कार्यान्वयन के लिए अपने हिस्से का योगदान करने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।
मंत्री ने कहा, ‘‘विभिन्न राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार 31 अक्टूबर तक मंत्रालय ने कुल 10,609 आंगनवाड़ी केंद्रों को मंजूरी दी है, जिनमें से 1,241 का संचालन संबंधित राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों ने शुरू कर दिया है।’’
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र वैभव
वैभव