हमारा ध्यान आतंकी तंत्र के पूर्ण उन्मूलन पर होना चाहिए : सिन्हा

हमारा ध्यान आतंकी तंत्र के पूर्ण उन्मूलन पर होना चाहिए : सिन्हा

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 10:16 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 10:16 PM IST

जम्मू, 17 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र शासित प्रदेश से आतंकवाद और आतंकवादियों का समर्थन करने वाले तंत्र को पूरी तरह से खत्म करने पर जोर दिया।

यहां वरिष्ठ सिविल और पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादी तंत्र को सहायता और बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

सिन्हा ने कहा, ‘अधिक तालमेल और समग्र सरकारी दृष्टिकोण के साथ हमारा ध्यान आतंकवाद और उसे समर्थन देने वाले पूरे तंत्र के पूर्ण उन्मूलन पर होना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को तब तक चैन से नहीं बैठना चाहिए जब तक आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता।

सिन्हा ने अधिकारियों से कहा कि ‘जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करना न केवल सुरक्षा के लिहाज से बल्कि शांति स्थापित करने के लिहाज से भी आपका सबसे बड़ा योगदान होगा।’

भाषा शुभम रंजन

रंजन