Ordering food online is expensive : (मुंबई) ऑनलाइन तरीके से घर तक खाना पहुँचाने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। ऑनलाइन फ़ूड सप्लाई कंपनी स्विगी ने अब ऑनलाइन डिलीवरी महंगा कर दिया हैं। कम्पनी अब ग्राहकों से हर डिलीवरी पर प्लेटफॉर्म फीस वसूलने वाली हैं जो की दो रूपये तक होगा। कंपनी ने यह फैसला तब लिया हैं जब कम्पनिया लगातार घाटा झेल रही हैं। कंपनी के मुताबिक़ उन्होंने लागत कम करने की दिशा में विचार किया था और यह फैसला लिया था।
UP में एक और माफिया का काम तमाम! पूर्व विधायक को गैंगस्टर एक्ट में 10 साल की जेल
पीएम नरेंद्र मोदी का कर्नाटक दौरा, विपक्ष पर जमकर बोला हमला, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
Ordering food online is expensive : कंपनी प्रबंधन की माने तो उन्होंने इस फीस पिछले हफ्ते ही लागू किया था। इसकी शुरुआत बंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरो से की गई थी, वही इसे अब देश दुसरे शहरो में भी लागू कर हैं। हालांकि यह फैसला अभी सिर्फ स्वीगी है। जोमैटो कंपनियों में डिलीवरी दर अभी भी कम हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें