दिसपुर: Order to Shut Schools कोरोना का संक्रमण एक बार फिर देशभर में तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए भारत के लगभग सभी राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर हालात बिगड़े तो लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। इसी बीच संक्रमण की स्थिति को देखते हुए असम की हिम्मत बिसवा सरकार ने नई कोविड गाइडलाइन जारी की है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Order to Shut Schools जारी गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में 8 जनवरी से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं, केवल वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगों को ही होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
वहीं, कामरूप-महानगर जिले में आठवीं कक्षा तक और अन्य सभी जिलों में कक्षा पांच तक के सभी स्कूल 8 जनवरी से बंद रहेंगे। 30 जनवरी तक किसी भी शारीरिक कक्षाओं की अनुमति नहीं है।
Read More: ओमिक्रॉन का ब्लास्ट.. कर्नाटक में सामने आए 107 नए मामले
All schools up to Class VIII in Kamrup-Metropolitan district and up to Class V in all other districts will remain closed from Jan 8. No physical classes are allowed till 30th January: CM Himanta Biswa Sarma
— ANI (@ANI) January 7, 2022
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel