SDM Order to close Delhi market : बाजार को बंद करने का आदेश, 5-6 दुकानों को सील कर SDM ने की कार्रवाई, नया सर्कुलर जारी | Order to close the market, SDM has sealed 5-6 shops, new circular issued

SDM Order to close Delhi market : बाजार को बंद करने का आदेश, 5-6 दुकानों को सील कर SDM ने की कार्रवाई, नया सर्कुलर जारी

SDM Order to close Delhi market : बाजार को बंद करने का आदेश, 5-6 दुकानों को सील कर SDM ने की कार्रवाई, नया सर्कुलर जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : July 7, 2021/1:16 am IST

SDM Order to close Delhi market

नयी दिल्ली कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद अब लोग बेपरवाह हो गए। बाजारों में नियमों की अनदेखी हो रही है। जिसके चलते फिर से बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के लिए मदनगीर बाजार को बंद रखने की अवधि को मंगलवार को बढ़ा दिया। एक दुकानदार ने बताया कि SDM ने 5-6 दुकानें सील कर दी और रात को 12 बजे उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया है।

Read More News: मोदी कैबिनेट में महाराज! इसका भाजपा की प्रदेश पॉलिटिक्स पर और कितना असर होगा?

हौज खास एसडीएम (अनुमण्डल अधिकारी) कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, क्षेत्र में कोविड-19 के नियमों का पालन कैसे किया जाए, इस पर बाजार संघ मंगलवार तक विस्तृत योजना सौंपने में असफल रहे, इसलिए सात और आठ जुलाई को मदनगीर बाजार बंद रहेगा।

Read More News:  पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता के लिए जिस महिला को दी थी बधाई, वो अब आर्थिक मदद के लिए गुहार लगा रही जिला प्रशासन से

जिलाधिकारी (दक्षिण पूर्व) द्वारा जारी एक अन्य आदेश में कहा गया कि लाजपत नगर बाजार को बुधवार से खोलने की अनुमति दी गई है।

Read More News:  कार्यपालन यंत्री मांगते हैं 30-40 प्रतिशत कमिशन, फर्जी बिल बनाने का भी बनाते हैं दबाव, उपयंत्री ने दिया इस्तीफा