All School Closed: प्रदेश के इन जिलों में अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से जारी हुआ आदेश

All School Closed: प्रदेश के इन जिलों में अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से जारी हुआ आदेश School Closed News

  •  
  • Publish Date - July 9, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - July 9, 2024 / 07:36 PM IST

All School Closed: उत्तर प्रदेश। देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश तो कहीं बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश के चलते सड़कों में पानी भर गए हैं। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेंगलुरु की तो यहां मौसम विभाग ने 12 जुलाई 2024 तक कर्नाटक के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 और 11 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस स्थिति को देखते हुए ज्यादातर जिलों के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 12 जुलाई तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

Read more: 9th Class Admission Age: खुशखबरी.. अब इतने वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी ले सकेंगे 9वीं कक्षा में प्रवेश, आदेश जारी 

यूपी में 10 जून तक आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी

बात करें यूपी की तो यहां कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच बरेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत में आठवीं तक के स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम का आदेश जारी होने के बाद  बच्‍चों के अभिभावकों को स्‍कूल बंद होने के बारे में सूचना दी गई है। शाहजहांपुर और बरेली में नौ जून को डीएम ने आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं पीलीभीत में 10 जून तक आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है।

Read more: JEECUP 2024 Counselling Schedule: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, एडमिशन के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

All School Closed: मौसम विभागने 9 और 10 जुलाई को श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद भारी बारिश की संभावना जताई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp