Order to close all schools till January 1 : चंडीगढ़। नए साल के आने में कुछ ही दिन बचे हुए है। चारों ओर क्रिसमस को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं कई प्रदेशों में ठंड का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। कई प्रदेशों की सरकार ने भी शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। अन्य राज्यों की तरह अब पंजाब सरकार ने भी शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। वही स्कूल खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है।इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होंगे।
Order to close all schools till January 1: पंजाब सरकार के जारी आदेश के अनुसार, राज्य के सभी स्कूलों में रविवार 25 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके तहत पंजाब में सभी सरकारी, प्राइवेट, एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश रहेंगे। इस संबंध में सभी समूह जिला शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रिंसिपल समेत वेबसाइट के माध्यम से भी सूचना दी गई है।
Order to close all schools till January 1 : वही शिक्षा विभाग के फैसले के अनुसार राज्य के सभी स्कूलों में आज 24 दिसंबर को मेगा पीटीएम आयोजित होगा, इस दौरान अभिभावकों को शिक्षकों के साथ वन-टू-वन फीडबैक का मौका मिलेगा।एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों के काम को प्रदर्शित किया जाएगा और छात्रों का एक आकर्षक रिपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के नंबर आदि नहीं लिखे होंगे बल्कि उनकी अच्छी चीजों को प्रदर्शित किया जाएगा।