भुवनेश्वर: Order to close all schools ओडिशा सरकार ने चिलचिलाती गर्मी के मद्देनजर छुट्टियों को आगे बढ़ाते हुए यह घोषणा की है कि राज्य के सभी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां शुक्रवार से शुरू होंगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि 21 अप्रैल से सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालय गर्मी की छुट्टी के लिए बंद रहेंगे।
Order to close all schools इसने कहा कि विद्यालयों को फिर से खोलने की तारीख जल्द ही तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर ओडिशा के विद्यालयों में मई के पहले सप्ताह में गर्मी की छुट्टियां शुरू होती हैं।
राज्य में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है और बुधवार को 11 स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मयूरभंज का बारीपदा 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। राज्य सरकार ने गर्मी के कारण 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक और फिर 19 और 20 अप्रैल को पांच दिनों के लिए विद्यालय बंद कर दिए थे।