अजमगढ़: Order to Close All Schools उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं, घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी भी बेहद कम है, जिसके चलते रोजमर्रा के कामकाज में दिक्कत हो रही है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का भी असर देखने को मिला है। हालात को देखते हुए आजमगढ़ जिले में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
Order to Close All Schools मिली जानकारी के अनुसार अजमगढ़ जिला कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। जारी आदेश के अनुसार जिले की सभी स्कूलें 22 दिसंबर व 23 दिसंबर को बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर एक बार फिर कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका जताई जा रही है। चीन सहित कई देशों में कोरोना का भयंकर कहर देखने को मिल रहा है। हालांकि जानकारों की मानें तो भारत में इसका असर कम देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अभी कुछ और दिन तक कोहरे का अटैक जारी रहेगा। आपको बता दें कि यूपी में शीतलहर को देखते हुए लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों के स्कूलों की टाइमिंग को बदल दिया गया है।
Read More: वनवासी क्षेत्र की 12 जातियां अनुच्छेद 342 में हुई शामिल, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर जताया पीएम मोदी का आभार
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो कोहरा पड़ने से किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोहरे के बाद धूप भी निकलेगी। ऐसे में फसल को नुकसान नहीं होगा। 23 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बादल बनेंगे। मगर राहत की बात यह रहेगी कि बादल बनने से बारिश नहीं होगी। वहीं, 24 दिसंबर को बदली कम होने लगेगी। बादल की घटा छठ जाएगी। हालांकि ठंड के मौसम में हवा की रफ्तार ज्यादा नहीं रहेगी।
Azamgarh, Uttar Pradesh | On the instruction of the District Magistrate, all schools are to be closed in Azamgarh on 22nd December and 23rd December in view of the cold wave pic.twitter.com/6czcuiKsYE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2022