Order to close all schools again in Bihar : बिहार में रामनवमी के बाद से सांप्रदायिक तनाव जारी है। बिहार स्थित रोहतास के सासाराम में रामनवमी पर उपजे विवाद के बाद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। सोमवार सुबह 4:30 बजे भी सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला में बम बाजी की गई। इस मोहल्ले में हुई बम बाजी के बाद यहां पर SSB जवानों ने फ्लैग मार्च किया। बता दें सासाराम में अभी तक 32 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Read more: BJP सांसद और विधायक PM मोदी से करेंगे मुलाकात, छग सरकार की कई मुद्दों पर करेंगे शिकायत
रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती और केंद्रीय सुरक्षा बलों के आने के बाद माना जा रहा था कि माहौल में सुधार आएगा। लेकिन असामाजिक तत्वों ने आज सुबह 4:30 बजे के आसपास मोची मोहल्ले में बम विस्फोट की घटना अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। इस बीच स्थानीय लोगों में चिंता और डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब माहौल ठीक नहीं तब पुलिस को सतर्क रहने की जरूरत है।
बिहार में रामनवमी के बाद से सांप्रदायिक तनाव जारी है। नवादा और सासाराम सहित कई जिलों में जारी हिंसक झड़प के बाद अब इसकी आग मुजफ्फरपुर भी पहुंच गई है। मुजफ्फरपुर में रामनवमी जुलूस के बाद दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मामला तूल पकड़ लिया और देर रात दो पक्षों में तनाव के कारण एक पक्ष के पोल्ट्री फार्म में आग लगा दिया गया, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने में जुट गई है। दरअसल सासाराम में एक बम धमाका हुआ और इस धमाके में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अब बिहार के कई इलाकों में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। स्कूल और मदरसों को बंद कर दिया गया है।
Order to close all schools again in Bihar : सांप्रदायिक तनाव फैलने के खतरे को देखते हुए कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। वहीं, बिहार पुलिस का कहना है कि अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है और हालात शांतिपूर्ण हैं। बिहार पुलिस ने हिंसा की घटनाओं के आरोप में 45 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ इन वजहों से इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है और स्कूलों, मदरसों और कोचिंग को 4 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
Read more: आज होगी BJP की विस स्तरीय बैठक, बूथ सशक्तिकरण समेत इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
Follow us on your favorite platform: