कोलकाताः Immediate closure of all schools उत्तर भारत समेत देश के अन्य राज्यों में गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है। सुबह से ही धूप चुभने लगी है। दोपहर को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में भी तेज गर्मी का कहर जारी है। इसी बीच अब राज्य सरकार ने हालात को देखते हुए स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में 2 मई 2022 से ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार का यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए लागू होगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : आंकड़े पेश नहीं कर पाई सरकार, अब इस तारीख को होगी 27 फीसदी OBC आरक्षण पर सुनवाई
Immediate closure of all schools राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में लू की स्थिति बन गई है। कोलकाता में अधिकतम तापमान अब 40 डिग्री के आसपास है। यह भी चेतावनी दी गई है कि इसका प्रभाव सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच अधिकतम होगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल के सात जिलों में लू चलने की आशंका जताई है जबकि कोलकाता में भी लू जैसी स्थिति देखने को मिलेगी।
Read more : #JusticeForShiv: BHU में छात्र शिव त्रिवेदी की मौत का मामला, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-मामले की होगी जांच
गर्मी से छात्रा के बाद अब श्रमिक की मौत
कोलकाता में भीषण गर्मी से बंगाल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दे रही जादवपुर विद्यापीठ की छात्रा अनिशा आफरीन मंडल की मौत के बाद अब उत्तर 24 परगना जिले में एक जूट मिल श्रमिक की मौत की सूचना है। काम करने के दौरान उनकी मौत हो गई। नैहाटी गौरीपुर निवासी बृंदीचरण दास नैहाटी जूट मिल के कताई विभाग में कार्यरत था। मंगलवार शाम नैहाटी मिल में काम करने के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अधेड़ उम्र के बृंदीचरण दास की मौत भीषण गर्मी के कारण हुई है।
West Bengal | Due to the searing summer and heatwave, the summer vacation has been announced early in the state. Government and private schools to go for summer vacation from 2nd May.
— ANI (@ANI) April 27, 2022
केरल में खड़ी कैरावैन में दो लोग मृत पाए गए
2 hours ago