संसद की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित

संसद की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित

  •  
  • Publish Date - December 20, 2023 / 11:24 AM IST,
    Updated On - December 20, 2023 / 11:24 AM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) संसद की सुरक्षा में चूक और सदस्यों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दूसरी बार 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

पहली बार के स्थगन के बाद 11.15 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, विपक्षी सदस्यों ने हंगामा आरंभ कर दिया।

सभापति जगदीप धनखड़ अपनी सीट पर बैठे भी नहीं और उन्होंने कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले, उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद 11 बजकर 15 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

सुबह जैसे ही उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एलामरम करीम आसन के निकट आ गए। सभापति धनखड़ ने उन्हें सीट पर लौटने को कहा लेकिन वह वहीं खड़े रहे।

इसी दौरान कांग्रेस के कुछ सदस्य संसद की सुरक्षा में चूक और कुछ सदस्यों के निलंबन के मुद्दे पर नारेबाजी करने लगे। सदन में हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही 11.15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र अविनाश

अविनाश