विपक्ष को मिली मजबूती, विपक्षी गठबंधन का नाम होगा INDIA, इन संगठनों ने दिया समर्थन

Opposition party meeting विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा, I-Indian, N- National, D- Democractic, I- Inclusive, A- Alliance

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 03:09 PM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 03:15 PM IST

Opposition party meeting: राजनीति में मंगलवार यानी आज का दिन काफी अहम है। जहां एक तरफ विपक्षी दलों का मंथन चल रहा तो आज सत्ता पक्ष ने भी एनडीए की बैठक बुलाई है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 38 दलों के साथ मिलने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी एकता को 26 दलों का समर्थन मिला है। विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक बेंगलुरु में जारी है। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं।

विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा

Opposition party meeting: हालांकि, एनडीए की लंबे समय के बाद होने वाली बैठक उसी दिन हो रही है, जब बेंगलुरु में विपक्ष दल एकजुट होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि संयोगवश, जैसे ही विपक्ष बेंगलुरु में अपनी बातचीत समाप्त करेगा, एनडीए की बैठक शुरू हो जाएगी। बेंगलुरु में चल रही गठबंधक की बैठक में इस गठबंधन को आज INDIA नाम दिया गया है। जिसका मतलब I-Indian, N- National, D- Democractic, I- Inclusive, A- Alliance है।

मीटिंग में पहुंचे इन 26 दलों के नेता

Opposition party meeting: कांग्रेस, TMC, CPI, CPM,NCP, JDU, DMK, AAP, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (UTB), RJD, सपा, J&K NC, PDP, CPI (ML), RLD, IUML, केरला कांग्रेस, केरला कांग्रेस(एम), MDMK,VCK, RSP, KMDK, AIFB, अपना दल (कमेरावादी), मनीथानेया मक्कल काची (MMK)।

आज की बेठक में हिस्से लाने पहुंचे विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं के ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं है।

 

ये भी पढ़ें- एमपी के इस शहर में होती थी जिहादियों की ट्रेनिंग, करना चाहते थे ये बड़ा काम, NIA ने किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें- Shivraj cabinet ke faisle: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 4% DA के साथ दिया जाएगा 6 माह का एरियर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें