’अनेकों दूल्हों की लगी है दावेदारी’, विपक्षी दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद का तंज

Meeting of opposition parties: Great brainstorming of opposition parties in Patna कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि....

  •  
  • Publish Date - June 23, 2023 / 11:43 AM IST,
    Updated On - June 23, 2023 / 11:43 AM IST

Opposition Parties Meeting: पटना। बिहार के राजधानी पटना में विपक्षी पार्टियों की पहली बड़ी बैठक थोड़ी देर में मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में शुरू होगी। इसमें भाजपा के खिलाफ लड़ने का रोडमैप तैयार होगा। कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी को हराएंगे। देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो विचारधारा है तो दूसरी ओर बीजेपी-आरएसएस की भारत तोड़ो।

Read more: प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी, जलप्रलय से अस्त-व्यस्त हुआ जन-जीवन, लाखों लोग हुए प्रभावित 

इसी बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है। दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है। विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2024 में जनता मोदी जी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी।

15 पार्टियों के नेता बैठक में होंगे शामिल

ये पार्टियां शामिल होंगी: जेडीयू, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, टीएमसी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (एमएल), पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना, सपा, जेएमएम और एनसीपी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य और महबूबा मुफ्ती। ये सभी नेता गुरुवार को पटना पहुंच गए थे।

Read more: फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे युवकों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती 

Opposition Parties Meeting: इनके अलावा राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी के शरद पवार और जम्मू-कश्मीर नेशनल काॅन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सपा के अखिलेश यादव, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, जेएमएम के हेमंत सोरेन शुक्रवार को पटना पहुंचे। JDU से नीतीश कुमार, RJD से तेजस्वी यादव शामिल होंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें