नई दिल्ली। नागरिकता कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आज विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, सपा नेता रामगोपाल यादव, सीताराम येचुरी और डी राजा ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।
Read More News:नागरिकता कानून को लेकर गृहमंत्री अमित शाह बोले- विपक्ष देश के लोगों…
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि पूर्वोत्तर में जो स्थिति अब एक्ट की वजह से राजधानी सहित पूरे देश में फैल रही है, एक बहुत ही गंभीर स्थिति है, हमें डर है कि यह आगे भी फैल सकता है। जिस तरीके से पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से निपटा प्रदर्शन।
Sonia Gandhi: The situation in the Northeast which is now spreading throughout country including the capital because of the act, is a very serious situation, we fear that it may spread even further.We’re anguished at the manner in which police dealt with peaceful demonstration. https://t.co/nzx0InFcFZ pic.twitter.com/Vuu9CCHNP5
— ANI (@ANI) December 17, 2019
Read More News:नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में फिर हुआ हिंसक प्रदर्शन, बसों में …
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि हमारे पास दिल्ली में एक उदाहरण है जहां पुलिस ने जामिया महिला छात्रावास में प्रवेश किया और उन्हें बाहर निकाला, इसने छात्रों को बेरहमी से पीटा। मुझे लगता है कि आप सभी ने देखा होगा कि मोदी सरकार नागरिकता कानून लागू कर लोगों की आवाज को बंद रही है।
Read More News:CAA और जामिया विवाद पर कमल हासन का बड़ा बयान, बोले- मैं एक छात्र हू…