विपक्ष के नेताओं को सदन में मर्यादा में रहते हुए बात रखनी चाहिए :अजय भट्ट

विपक्ष के नेताओं को सदन में मर्यादा में रहते हुए बात रखनी चाहिए :अजय भट्ट

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 03:54 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 03:54 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सरकार के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि विपक्ष के नेताओं को मर्यादा में रहते हुए विरोध करना चाहिए।

लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए भट्ट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पहले के नेताओं के समय लोकतंत्र की गरिमा होती थी और विपक्ष के लोग मर्यादाएं नहीं तोड़ते थे।

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोमवार को सदन में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘सरकार के खिलाफ खूब बोलिए लेकिन मर्यादा होनी चाहिए, भाषा अच्छी होनी चाहिए।’’

भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य संविधान बचाने की बात करते हैं जो अच्छा व्यवहार है, लेकिन उन्हें 1975 के आपातकाल की भी बात करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘आप हिंदुओं को गाली देकर किसे खुश करना चाहते हैं।’’

भाजपा के पीपी चौधरी ने एक जुलाई से लागू तीन नए अपराध कानूनों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार में पिछले दस साल में गुलामी से मुक्ति मिली है और ये तीन कानून इसके उदाहरण हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव