PM मोदी को अखिलेश, केजरीवाल समेत देश के 7 बड़े नेताओं ने लिखा खत, जताई इस बात पर गहरी चिंता

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 10:35 AM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 10:35 AM IST

Opposition leaders’ letter to PM Modi: केंद्र सरकार इन दिनों विपक्ष के निशाने पर हैं। सरकार पर बड़े उद्योगपतियों के मदद के आरोप लग रहे हैं। विपक्ष इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं। इन सबके बीच विपक्ष के नेताओं ने एक और विषय पर प्रधानमंत्री मोदी को अपनी चिंता से अवगत कराया हैं। वह हैं सरकार के द्वारा केंद्रीय जाँच एजेंसियों के दुरूपयोग की। इन्ही विषयों पर विपक्ष ने पीएम को खत लिखा हैं। अपने पत्र में उन्होंने इन्ही बातो पर चिंता जाहिर की हैं।

PM मोदी ने ​सीएम शिवराज को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- विकास के नए आयाम पर पहुंचा प्रदेश

नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, बीती रात 5 से 6 लोगों का किए थे अपहरण 

Opposition leaders’ letter to PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखने वालो में विपक्षी दल के सभी बड़े नेता शामिल हैं। इनमे आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बालासाहेब शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, पंजाब के सीएम भगवंत मान और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के लीडर फारूक अब्दुल्ला शामिल हैं। सभी ने इस बात की शिकायत की हैं की केंद्रीय जाँच एजेंसिया उन्हें किसी ना किसी तरह से परेशान कर रही हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक