केरल में विपक्षी कांग्रेस ने एडीएम की मौत को लेकर विजयन पर निशाना साधा

केरल में विपक्षी कांग्रेस ने एडीएम की मौत को लेकर विजयन पर निशाना साधा

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 11:20 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 11:20 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 19 अक्टूबर (भाषा) केरल में विपक्षी कांग्रेस ने शनिवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर निशाना साधते हुए कन्नूर के पूर्व एडीएम नवीन बाबू की कथित आत्महत्या पर उनकी चुप्पी को लेकर सवाल उठाया।

बाबू पर माकपा नेता पी पी दिव्या ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख के सुधाकरन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री इस मामले पर चुप क्यों हैं, जबकि उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त नहीं की।

बाबू को एक ईमानदार और अच्छा अधिकारी बताते हुए सुधाकरन ने आरोप लगाया कि सरकार मामले की जांच में देरी कर रही है।

सतीशन ने भी इसी तरह के आरोप लगाए और दावा किया कि विजयन और उनका कार्यालय बाबू की कथित आत्महत्या के दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि माकपा ने बाबू को भ्रष्ट दिखाने और कन्नूर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष दिव्या को बचाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किया।

भाषा शुभम रंजन

रंजन