झारखंड की डुमरी सीट पर होने वाले उपचुनाव में संयुक्त रूप से प्रचार करेगा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’

झारखंड की डुमरी सीट पर होने वाले उपचुनाव में संयुक्त रूप से प्रचार करेगा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 07:52 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 07:52 PM IST

रांची, 12 अगस्त (भाषा) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की झारखंड इकाई डुमरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपनी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के मकसद से संयुक्त रूप से प्रचार करेगा। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गठबंधन ने उपचुनाव के लिए बेबी देवी को उम्मीदवार बनाया है, जो 17 अगस्त को पर्चा दाखिल करेंगी। बेबी झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी और सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता हैं।

उपचुनाव पांच सितंबर को होगा, जबकि मतगणना आठ सितंबर को होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है।

डुमरी उपचुनाव को लेकर ‘इंडिया’ की पहली बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम ने कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में डुमरी उपचुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की पहली बैठक हुई। गठबंधन ने हमारे उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के मकसद से उपचुनाव के लिए संयुक्त रूप से प्रचार करने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ की उम्मीदवार की जीत होगी और यह जीत पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिनके निधन के कारण उपचुनाव की आवश्यकता हुई है।

बेबी देवी के पति महतो का लंबी बीमारी के बाद इस साल छह अप्रैल को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

सोरेन सरकार पहले ही देवी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे चुकी है। उन्होंने इसी साल तीन जुलाई को मंत्री पद की शपथ ली थी।

बैठक में मौजूद रहे राजमहल से झामुमो के लोकसभा सदस्य विजय हांसदा ने कहा कि महतो को डुमरी की जनता का स्नेह मिला है।

उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि मतदाता बेबी देवी पर भी इसी तरह का प्यार और स्नेह बरसाएंगे और उपचुनाव में इंडिया की उम्मीदवार को विजयी बनाएंगे।’

उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आज्सू) पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो से उनके आवास पर मुलाकात की। आज्सू के प्रवक्ता देव शरण भगत ने कहा कि दोनों दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बैनर तले संयुक्त रूप से उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि रविवार को आज्सू की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राजग उम्मीदवार के नाम की घोषणा होगी।

डुमरी उपचुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने कहा कि मौलाना अब्दुल मुबीन रिजवी को उम्मीदवार घोषित किया गया है और वह 16 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल