पंजाब सरकार पर विपक्ष ने वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की सराहना की

पंजाब सरकार पर विपक्ष ने वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की सराहना की

पंजाब सरकार पर विपक्ष ने वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की सराहना की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: March 2, 2021 7:10 pm IST

चंडीगढ़, दो मार्च (भाषा) पंजाब में विपक्षी दलों ने मंगलवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुये वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया वहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ रूख अख्तियार करने के लिये मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सराहना की ।

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुये सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच गर्मागर्म बहस हुयी ।

शिरोमणि अकाली दल के विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुये चुनावी वादों को पूरा नहीं का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अपने वादों को पूरा करने में ‘विफल’ साबित हुयी हैं ।

 ⁠

चर्चा के दौरान आप विधायक कुलतार सिंह संधवान ने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि श्रमिकों का 500 करोड़ का कर्ज माफ करने और युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन कुछ भी नहीं हुआ ।

इससे पहले कांग्रेस विधायक राज कुमार वेरका ने कोविड महामारी को राकने के लिये राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना की ।

वेरका ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को मुफ्त राशन एवं भोजन मुहैया करवाया ।’’

उन्होंने केंद्र सरकार के ‘‘काले’’ कृषि कानूनों के खिलाफ सख्त रूख अपनाने के लिये मुख्यमंत्री की सराहना की । वेरका ने कहा कि लोगों ने इस कानून को खारिज कर दिया है।

एक अन्य कांग्रेस विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने भी कृषि कानूनों पर सख्त रूख को लेकर मुख्यमंत्री की सराहना की ।

भाषा रंजन रंजन अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में