प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत मणिपुर के युवाओं के लिए भी मौके उपलब्ध : मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत मणिपुर के युवाओं के लिए भी मौके उपलब्ध : मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 03:52 PM IST

इंफाल, सात नवंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में राज्य के युवाओं के लिए 76 ‘स्लॉट’ उपलब्ध हैं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सिंह ने कहा, ‘यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक अमूल्य अवसर प्रदान करती है, देश भर में 1.25 लाख इंटर्नशिप (अवसर) उपलब्ध हैं, जिनमें मणिपुर के लिए 76 स्लॉट शामिल हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इस पहल का उद्देश्य युवाओं को व्यावहारिक कौशल से लैस करना, शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटना और हमारे कार्यबल को मजबूत बनाना है। मैं योग्य युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं ताकि वे व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना और कुशल कार्यबल तैयार करना है तथा इसका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश