जयपुर, दो जनवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने संगठित साइबर (वित्तीय) अपराधों के बुनियादी ढांचों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ नामक एक विशेष अभियान शुरू किया ।
यह अभियान इस महीने के अंत तक चलेगा।
पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के निर्देश पर साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने, साइबर प्रकरणों एवं परिवादों के निस्तारण एवं लोगों को साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से राज्य में दो जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष साइबर अभियान ‘साइबर शील्ड’ चलाया जा रहा है।
महानिदेशक (पुलिस साइबर अपराध) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए एक महीने तक चलने वाले इस विशेष साइबर अभियान के दौरान सात बिंदु निर्धारित किए गए हैं, जिन पर पूरे माह सतत कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों एवं जिलों के उच्च अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं पत्राचार के माध्यम से जारी किए जा चुके हैं।
भाषा कुंज
राजकुमार
राजकुमार