नई दिल्ली। Post office MIS Scheme: शादी के बाद हर किसी शख्स की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। खासकर पैसो की चिंता हर किसी को होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इस योजना का जरूर लाभ उठाए। दरअसल हम पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, ICU में मौत से जंग लड़ रहे Ryan Campbell
Post office MIS Scheme : एक ऐसी ही सुपरहिट स्माल सेविंग्स स्कीम है जिसमें में निवेश कर आप हर महीने 4950 रुपए तक का लाभ उठा सकते हैं। MIS अकाउंट में आपको सिर्फ एक बार पैसा जमा करना पड़ता है। इसका मैच्योरिटी पीरियड भी बस 5 साल का होता है। यानी, पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलने लगेगी।
यह भी पढ़ें: khargone violence : बार-बार बयान बदल रहा वसीम, अब कहा- अफवाह न फैलाएं, प्रशासन ने नहीं तोड़ी गुमटी
Post office MIS Scheme : बता दें कि आप भी बिना किसी जोखिम के मुनाफा और सेविंग्स कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस स्कीम में सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें मिनिमम 1,000 रुपए के निवेश से अकाउंट खुल सकता है। सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। वहीं, ज्वाइंट खाते में निवेश की लिमिट 9 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न मामला, कोर्ट ने अभिनेता के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से किया इनकार
कैसे खोलें MIS अकाउंट?
– MIS अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए।
– इसके लिए आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना जरूरी है।
– इसके लिए आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ देने होंगे।
– एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होंगे।
– ये डॉक्युमेंट लेकर आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरें।
– आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
– फॉर्म भर कर इसमें नॉमिनी का नाम भी दें।
– यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए जमा करना होगा।
यह भी पढ़ें: अब क्या पाकिस्तान में निकाले जाएंगे रामनवमी के जुलूस, हमले को लेकर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरीराज का बयान
Follow us on your favorite platform: