तमिलनाडु में एक्सप्रेस ट्रेन का एक पहिया पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं: दक्षिण रेलवे

तमिलनाडु में एक्सप्रेस ट्रेन का एक पहिया पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं: दक्षिण रेलवे

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 03:38 PM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 03:38 PM IST

मदुरै (तमिलनाडु), 31 अक्टूबर (भाषा) बोदिनायक्कनूर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन का एक पहिया बृहस्पतिवार को यहां पटरी से उतर गया, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी।

यह घटना बृहस्पतिवार सुबह हुई और ट्रेन अपने गंतव्य पर 89 मिनट देरी से पहुंची। थेनी जिले का बोदिनायक्कनूर क्षेत्र राज्य की राजधानी चेन्नई से करीब 550 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ट्रेन संख्या-20601 (चेन्नई सेंट्रल-बोदिनायक्कनूर एक्सप्रेस) मदुरै जंक्शन से बोदिनायक्कनूर की ओर रवाना होते समय पटरी से उतर गई।

इसमें कहा गया है कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है तथा मदुरै जंक्शन पर अन्य सभी रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य रूप से हुआ।

भाषा

शफीक सुभाष

सुभाष