One-time increase of 36 thousand in the salary of Delhi MLAs

दिल्ली विधायकों की सैलरी में एकमुश्त 36 हजार का इजाफा, कभी नेताओं की सैलरी के खिलाफ थे केजरीवाल

salary of delhi mlas increased: नई दिल्ली, 06 मई 2022। दिल्ली में विधायकों की सैलरी में खासा इजाफा होने वाला है, दरअसल, केंद्र सरकार ने विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दे दी है, अभी विधायकों को सभी भत्ते मिलने के बाद 54 हजार रुपये प्रति महीने मिलते हैं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: May 6, 2022 11:45 am IST

salary of delhi mlas increased: नई दिल्ली, 06 मई 2022। दिल्ली में विधायकों की सैलरी में खासा इजाफा होने वाला है, दरअसल, केंद्र सरकार ने विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दे दी है, अभी विधायकों को सभी भत्ते मिलने के बाद 54 हजार रुपये प्रति महीने मिलते हैं, जबकि बढ़ोतरी के बाद विधायकों को हर महीने 90 हजार रुपये मिलेंगे। बता दें कि केजरीवाल हमेशा ही नेताओं की सुख सुविधाओं के खिलाफ रहे हैं लेकिन अब उनकी नीतियों में बदलाव देखा जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: बड़ी खबर: दो अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली, शराब देने से किया था मना

54 हजार से बढ़कर 90 हजार रुपये

यहां विधायकों को अभी बेसिक सैलरी 12000 रुपये महीने मिलती है, अब यह बढ़कर 20 हजार हो जाएगी, जबकि भत्तों को मिलाकर सैलरी 54 हजार से बढ़कर 90 हजार रुपये हो जाएगी, इससे पहले दिल्ली सरकार ने 2015 में यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, लेकिन तब मंजूरी नहीं मिली थी। उधर, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की ओर से जो प्रस्ताव आया है, उसमें बहुत कटौती की गई है ।

read more: Chhattisgarhi News : बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 06 May 2022

नए सैलरी स्ट्रक्चर के मुताबिक

1. बेसिक वेतन- 30,000
2. चुनाव क्षेत्र भत्ता- 25,000
3. सचिवालय भत्ता- 15,000
4. वाहन भत्ता- 10,000
5. टेलीफोन- 10,000

कुल सैलरी- ₹90,000

salary of delhi mlas increased: विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के अनुसार पिछली बार विधायकों की सैलरी 2011 में बढ़ाई थी, लेकिन 11 साल बाद इतनी कम सैलरी बढ़ोतरी उपयुक्त नहीं है, उन्होंने कहा, दिल्ली में भी विधायकों को दूसरे राज्यों के बराबर ही सैलरी और भत्ते मिलने चाहिए, केंद्र की मंजूरी के बाद अब दिल्ली विधानसभा में अगले सत्र में विधायकों की सैलरी बढ़ोतरी का बिल लाया जाएगा।

read more: खत्म हुआ बाबा केदारनाथ दर्शन का इंतजार, हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में खुले कपाट

2015 में दिल्ली सरकार ने भेजा था प्रस्ताव

इससे पहले 2015 में दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन बढ़ाने का कानून दिल्ली विधानसभा से पास करके केंद्र सरकार को भेजा था, जिसको केंद्र सरकार ने नामंजूर कर दिया है, तब केंद्र सरकार ने विधायकों के वेतन और भत्ता के मामले में कुछ सुझाव भी दिए थे, इसके बाद अब इन्हीं के आधार पर दिल्ली कैबिनेट ने अगस्त 2021 में इस पर मुहर लगाई थी और प्रस्ताव दोबारा केंद्र को भेजा था, अब केंद्र से इसे मंजूरी मिल गई है।

आम आदमी पार्टी विधायक ने दिया महंगाई का हवाला

दिल्ली में विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ोतरी पर आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने महंगाई का हवाला भी दिया, आतिशी का कहना है कि आज 10 साल के बाद दिल्ली के विधायकों की तनख्वाह बढ़ाई गई है, पिछली बार 2011 में दिल्ली के विधायकों की तनख्वाह बढ़ी थी, और अब 10 साल बाद जब महंगाई इतनी बढ़ गई है तब यहां के विधायकों की तनख्वाह बढ़ाई गई है, आज भी विधायकों की तनख्वाह बढ़ाने के बाद पूरे देश में सबसे कम अगर किसी की तनख्वाह है तो वो दिल्ली के चुने हुए विधायकों की है।

read more: Raipur Ramsagar Para गोलीकांड का Live Video: फिर चली गोली | राजनांदगांव निवासी एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

10 अलग-अलग राज्यों में विधायकों का वेतन भत्ता

1. उत्तराखंड – 1.98 लाख
2. हिमाचल प्रदेश – 1.90 लाख
3. हरियाणा- 1.55 लाख
4. बिहार – 1.30 लाख
5. राजस्थान- 1,42,500
6. तेलंगाना- 2,50,000
7. आंध्र प्रदेश- 1,25,000
8. गुजरात- 1,05,000
9. उत्तर प्रदेश- 95,000
10. दिल्ली- 90,000

 
Flowers