नाले का हिस्सा धंसने से पीडब्ल्यूडी के एक मजदूर की मौत, दो घायल

नाले का हिस्सा धंसने से पीडब्ल्यूडी के एक मजदूर की मौत, दो घायल

नाले का हिस्सा धंसने से पीडब्ल्यूडी के एक मजदूर की मौत, दो घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: May 16, 2022 12:20 am IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को एक नाले का कुछ हिस्सा धंस जाने से नाले की सफाई के लिए उसमें उतरे एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की शिनाख्त रमेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि पंकज (26) और जितेंद्र (35) इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये तीनों लोक निर्माण विभाग में काम करते थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विनीता मैरी जयकर ने कहा कि हौज खास पुलिस थाने को शाम 5.47 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर से मामले की जानकारी मिली । कुमार को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि पंकज और जितेंद्र बयान देने की हालत में नहीं हैं।

अधिकारी ने बताया कि जांच में पाया गया कि वे अगस्त क्रांति मार्ग पर नीति बाग के आगे काम कर रहे थे और नाले की सफाई के लिए उसमें उतरे थे। इस दौरान नाले का एक हिस्सा उन पर ढह गया।

पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में