कोलकाता, 25 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि चक्रवात ‘दाना’ के कारण राज्य में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि प्रशासन ने निचले इलाकों से करीब 2.16 लाख लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
बनर्जी स्थिति पर नजर रखने के लिए राज्य सचिवालय में रात बिताने के बाद, अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत सामग्री चक्रवात प्रभावित लोगों तक पहुंचने को सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा, ‘‘इस प्राकृतिक आपदा में केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चल सकेगा। जरूरत पड़ने पर हम (राज्य सरकार) परिवार की मदद करेंगे।’’
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण पश्चिम बंगाल के के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है।
भाषा योगेश सुभाष
सुभाष