निर्वाचन आयोग का अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, पूर स्टाफ को क्वारंटाइन करने की तैयारी

निर्वाचन आयोग का अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, पूर स्टाफ को क्वारंटाइन करने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - June 8, 2020 / 10:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से उंचाई की ओर बढ़ रहा है। यहां रोजाना अलग-अलग राज्यों से हजारों नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी कड़ी में देश की राजधानी नई दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि निर्वाचन आयोग का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित अधिकारी को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है।

Read More: ​बड़ा हादसा: सोन नदी में 3 बच्चे डूबे, एक का शव बरामद, 2 बच्चों की तलाश में NDRF का रेस्क्यू जारी

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश में अब तक 256611 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जिनमें से 7200 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 124430 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 124981 लोगों का उपचार अभी भी जारी है।

Read More: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, ये बड़े नेता भी हो चुके हैं संक्रमित.. देखिए नाम