‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ व्यवहारिक नहीं, चुनाव के समय मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश: खरगे

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' व्यवहारिक नहीं, चुनाव के समय मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश: खरगे

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 03:29 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 03:29 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की व्यवस्था व्यवहारिक नहीं है तथा भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय इसके ज़रिये असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव की व्यवस्था’ चलने वाली नहीं है।

खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘ यह व्यवहारिक नहीं है, चलने वाला नहीं है…चुनाव के समय जब मुद्दे नहीं मिल रहे तो असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें करते हैं।’

उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे को रखा गया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लागू करेगी।

भाषा नरेश

नरेश